NCERT CLASS 8 Geography Solutions (हिंदी माध्यम)अध्याय 6 मानव संसाधन
NCERT CLASS -8 Geography Solutions
(हिंदी माध्यम)
अध्याय -6. मानव संसाधन
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(i) लोगों को एक संसाधन क्यों समझा जाता है ?
उत्तर - लोगों को एक संसाधन समझा जाता है क्योंकि लोग ही एक राष्ट्र के सबसे बड़े संसाधन होते हैं। प्रकृति की देन केवल उस समय महत्वपूर्ण होती है जब वह लोगों के लिए उपयोगी होती है । लोग अपनी आवश्यकताओं और योग्यताओं से उसे संसाधन में परिवर्तित कर देते हैं। इस प्रकार मानव संसाधन ही अंतिम संसाधन है । स्वस्थ, शिक्षित और अभिप्रेरित लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप संसाधनों का विकास करते हैं।
(ii) विश्व में जनसंख्या के असमान वितरण के क्या कारण है ?
उत्तर - विश्व में जनसंख्या के असमान वितरण के निम्नलिखित कारण है -
●भौगोलिक कारक - भौगोलिक कारक के अंतर्गत स्थलाकृति, जल, वायु, मृदा तथा खनिज की उपस्थित है जो मानव बसाव को प्रभावित करता है।
● आर्थिक कारक - औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं । लोग बड़ी संख्या में इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित होते हैं । जापान में ओसाका और भारत में मुंबई दो घने व से क्षेत्र है।
● सांस्कृतिक कारक - धर्म और सांस्कृतिक महता वाले स्थान लोगों को आकर्षित करते हैं । वाराणसी, येरूसलम और वेटिकन सिटी इसके कुछ उदाहरण है।
● सामाजिक कारक - अच्छे आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र अत्यधिक घने बसे हैं, उदाहरण के लिए पुणे।
(iii) विश्व की जनसंख्या अत्यंत तीव्रता से भर गई है । क्यों ?
उत्तर - विश्व की जनसंख्या अत्यंत तीव्रता से भर गई है जिसका कारण निम्नलिखित है -
● खाद्य आपूर्ति में बढ़ोतरी ।
● उचित स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार ।
● मृत्यु दर में कमी ।
● प्राकृतिक वृद्धि दर का तीव्रता से बढ़ना ।
● प्रवास में वृद्धि ।
(iv) जनसंख्या परिवर्तन को प्रभावित करने वाले किन्हीं दो कारकों की भूमिका का वर्णन कीजिए ?
उत्तर - जन्म एवं मृत्यु दर तथा प्रवास जनसंख्या परिवर्तन को प्रभावित करने वाले दो कारक है ।
जन्म दर - प्रति 1000 व्यक्तियों पर जीवित जन्मों की संख्या को जन्म दर कहा जाता है ।
मृत्यु दर - प्रति 1000 व्यक्तियों पर मृतकों की संख्या को मृत्यु दर कहा जाता है ।
प्रवास - प्रभास भी एक कारण है जिससे जनसंख्या के आकार में परिवर्तन होता है । लोगों को एक देश में अथवा दो या अधिक देशों के बीच एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने को ही प्रवास कहा जाता हैं ।
(v) जनसंख्या संगठन से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - जनसंख्या संगठन से तात्पर्य जनसंख्या की संरचना से है । इससे लोगों की आयु, लिंग, साक्षरता स्तर, स्वास्थ्य दशाओं, व्यवसाय और आय के स्तर के बारे में पता चलता है। अर्थात जनसंख्या संगठन हमारी यह जानने में सहायता करता है कि कितने पुरुष है और कितनी स्त्रियाँ है, वे किस आयु वर्ग के हैं, कितने शिक्षित है और वे किस प्रकार के व्यवसाय में लगे हैं । उनकी आय का क्या स्तर है और स्वास्थ्य दशाएँ कैसी है ? एक देश की जनसंख्या संगठन का अध्ययन करने की एक रुचिकर विधि 'जनसंख्या पिरामिड' है जिसे आयु लिंग पिरामिड भी कहते हैं।
(vi) जनसंख्या पिरामिड क्या है ? यह किसी देश की जनसंख्या को समझने में किस प्रकार मदद करते हैं ?
उत्तर -जनसंख्या पिरामिड से तात्पर्य किसी एक देश की जनसंख्या की आयु व लिंग संरचना से है। इसमें बच्चों की संख्या(15 वर्ष से नीचे) और जन्म स्तर को निचले भाग में प्रदर्शित किया जाता है। उपर का आकार वृद्ध लोगों (65 वर्ष से अधिक) और मृतकों की संख्या को प्रदर्शित करता है। इससे एक देश में आश्रित लोंगो की संख्या भी पता चलता है। इस प्रकार जनसंख्या पिरामिड की सहायता से किसी भी देश की जनसंख्या का आयु व लिंग, प्रौढ़ों एवं वृद्धों, आश्रीत एवं क्रियाशील, तथा नये जन्में शिशुओं की स्थिति का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
2. सही को चिन्हित के लिए -
1 (i) जनसंख्या वितरण शब्द क्या तात्पर्य है ?
(क) किसी विशिष्ट क्षेत्र में समय के साथ जनसंख्या में किस प्रकार परिवर्तन होता है ।
(ख) किसी विशिष्ट में जन्म लेने वाले लोगों की संख्या के संदर्भ में मृत्यु प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या
(ग) किसी दिये हुए क्षेत्र में लोग किस रुप से वितरित हैं ।
उत्तर – (ग) किसी दिये हुए क्षेत्र में लोग किस रुप से वितरित हैं ।
(ii) वे तीन मुख्य कारक कौन से हैं जिनसे जनसंख्या में परिवर्तन होता है ?
(क) जन्म, मृत्यु और विवाह
(ख) जन्म, मृत्यु और प्रवास
(ग) जन्म, मृत्यु और जीवन प्रत्याशा
उत्तर – (ख) जन्म, मृत्यु और प्रवास
(iii) 1999 में विश्व की जनसंख्या हो गई -
(क) 1 अरब
(ख) 3 अरब
(ग) 6 अरब
उत्तर –(ग) 6 अरब
3. नीचे दिए शब्दों का उपयोग करके वाक्यों को पूरा कीजिए -
विरल, अनुकूल, परती, कृत्रिम, उर्वर, प्राकृतिक, चरम, घना ।
जब लोग किसी क्षेत्र की ओर आकर्षित होते हैं तब यह ....घना.. बसा हुआ बन जाता है । इसे प्रभावित करने वाले कारकों के अंतर्गत....अनुकूल......जलवायु ....प्राकृतिक.... संसाधनों की आपूर्ति और... उर्वर....जमीन आते हैं ।
No comments