NCERT CLASS 8 Geography Solutions (हिंदी माध्यम)अध्याय 5 उद्योग

 NCERT CLASS -8 Geography Solutions

(हिंदी माध्यम)

अध्याय -5. उद्योग



1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) 'उद्योग' शब्द का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - उद्योग का तात्पर्य आर्थिक गतिविधि से है जो कि वस्तुओं के उत्पादन, खनिजों के निष्कर्षण अथवा सेवाओं की व्यवस्था से संबंधित है । इस प्रकार लोहा और इस्पात उद्योग वस्तुओं के उत्पादन से संबंधित है । कोयला खनन उद्योग कोयले को धरती से निकालने से संबंधित है तथा पर्यटन सेवा देने से संबंधित उद्योग है।

(ii) वे कौन से मुख्य तत्व है जो उद्योग की स्थिति को प्रभावित करते हैं ?
उत्तर - उद्योगों की स्थिति को प्रभावित करने वाले मुख्य तत्व कच्चे माल की उपलब्धता, भूमि, जल, शक्ति साधन, पूंजी, परिवहन और बाजार है।

(ii) कौन सा उद्योग प्रायः आधुनिक उद्योग का मेरुदंड कहा जाता है और क्यों ?
उत्तर - इस्पात उद्योग आधुनिक उद्योगों का मेरुदंड कहलाता है। क्योंकि लगभग सभी वस्तुएँ जिनका हम लोग उपयोग करते हैं वे या तो लोहा या इस्पात से बने हैं। अथवा इन धातुओं से निर्मित औजारों और मशीनों से बने हैं । पोत, रेलगाड़ी, ट्रक और ऑटो अधिकांशतः इस्पात से बने हैं । यहाँ तक कि सेफ्टी पिन और सुईयाँ जिनका हम लोग प्रयोग करते हैं वह भी इस्पात से ही बनती है।

(iii) कपास उद्योग मुंबई में तेजी से क्यों विकसित हुआ है?
उत्तर - कपास उद्योग मुंबई में तेजी से विकसित हुआ क्योंकि कोष्ण आर्द्ध जलवायु, मशीन आयात के लिए पतन, कच्चे माल की उपलब्धता और दक्ष श्रमिक इस प्रदेश में इस उद्योग के द्रुत फैलाव में सहायक रहा । पहली सफल यंत्रीकृत वस्त्र मिल मुंबई में 1854 ई० में स्थापित की गई थी।

(iv) बेंगलुरु और कैलिफोर्निया में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के बीच क्या समानता है ? 
उत्तर - बेंगलुरु और कैलिफोर्निया में सूचना प्रौद्योगिकी के बीच निम्नलिखित समानताएँ है -
● भारत के बेंगलुरु में सर्वाधिक संख्या में सूचना प्रौद्योगिकी महाविद्यालय और शैक्षिक संस्थान है।
● विश्व में सबसे अधिक उन्नत वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी केंद्रों के समीप है।
● आकर्षक व स्वच्छ पर्यावरण के साथ सुहावनी जलवायु का होना।
● भविष्य में विकास और विस्तार के लिए पर्याप्त स्थान होना।
● मुख्य सड़क व हवाई पतन के समीप स्थित होना।
● बाजार और निपुण कार्य बल तक अच्छी पहुँच होना।

 2. सही उत्तर चिंतित कीजिए -

(i) सिलिकॉन घाटी अवस्थित है-
(क) बेेंगूलूरू में
(ख) कैलिफोर्निया में
(ग) अहमदाबाद में
उत्तर – (ख) कैलिफोर्निया में

(ii) कौन-सा उद्योग 'सनराइज उद्योग' के नाम से जाना जाता है ?
(क) लोहा-इस्पात उद्योग
(ख) सूूती वस्त्र
(ग) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर – (ग) सूचना प्रौद्योगिकी

(iii) निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक रेशा है । ?
(क) नायलॉन
(ख) जूट
(ग) एक्रिलिक
उत्तर – (ख) जूट

3. अंतर स्पष्ट कीजिए -

(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग
उत्तर - कृषि आधारित उद्योग - वैसे उद्योग जिसमें कच्चे माल के रूप में वनस्पति और जंतु आधारित उत्पादों का उपयोग करते हैं, उसे कृषि आधारित उद्योग कहा जाता है। जैसे खाद्य संसाधन, वनस्पति तेल, सूती वस्त्र, डेयरी उत्पाद और चर्म उद्योग कृषि आधारित उद्योग के उदाहरण है ।
खनिज आधारित उद्योग - वैसे उद्योग जिसमें कच्चे माल के रूप में खनिज अयस्कों का उपयोग किया जाता है उसे खनिज आधारित उद्योग कहते हैं । जैसे अयस्क से निर्मित लोहा खनिज आधारित उद्योग का उदाहरण है ।
 
(ii) सार्वजनिक क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र के उद्योग
उत्तर - सार्वजनिक के क्षेत्र - वैसे उद्योग जिसका स्वामित्व और संचालन सरकार द्वारा किया जाता है उसे सार्वजनिक उद्योग के क्षेत्र कहा जाता है । जैसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड इत्यादि ।

संयुक्त क्षेत्र के उद्योग - वैसे उद्योग जिसका स्वामित्व और संचालन राज्यों और व्यक्तियों अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा होता है, उसे संयुक्त क्षेत्र उद्योग कहा जाता है । जैसे मारुति उद्योग लिमिटेड संयुक्त क्षेत्र के उद्योग का एक उदाहरण है ।















No comments

Recent Post

11. नगरीय प्रभाव क्षेत्र

11. नगरीय प्रभाव क्षेत्र नगरीय प्रभाव क्षेत्र⇒            नगर प्रभाव क्षेत्र का सामान्य तात्पर्य उस भौगोलिक प्रदेश से है जो किसी नगर के सीमा...