वायु/AIR,NCERT CHAPTER-4 CLASS 7
NCERT CLASS-7 Geography Solutions
अध्याय-4. वायु
1.निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) वायुमंडल क्या है ?
उत्तर - पृथ्वी के चारों ओर घिरी हुई वायु के आवरण को वायुमंडल कहा जाता है। पृथ्वी पर सभी जीव जीवित रहने के लिए वायुमंडल पर निर्भर है। यह सूर्य की हानिकारक किरणों के प्रभाव से हमारी रक्षा भी करता है।
(ख) वायुमंडल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना है?
उत्तर - वायुमंडल का अधिकतर भाग नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन जैसी दो गैसों से बना है।
(ग) वायुमंडल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है ?
उत्तर - कार्बन डाइऑक्साइड वायुमंडल में फैलकर पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा को पृथ्वी पर रोककर ग्रीन हाउस प्रभाव पैदा करती है। इसीलिए इसे ग्रीन हाउस गैस भी करते हैं। इसके अभाव में धरती इतनी ठंडी हो जाती कि इस पर रहना असंभव होता।
(घ) मौसम किसे कहते हैं ?
उत्तर - किसी स्थान या क्षेत्र के खास समय में वायुमंडलीय दशाओं को मौसम का कहा जाता है। अर्थात मौसम वायुमंडल की प्रत्येक घंटे तथा दिन-प्रतिदिन की स्थिति होती है। वायुदाब का क्षैतिज वितरण किसी स्थान पर उपस्थित वायुदाब के ताप द्वारा प्रभावित होता है।
(च) वर्षा के तीन प्रकार लिखें ।
उत्तर - वर्षा के तीन प्रकार निम्नलिखित है -
(i) संवहनीय वर्षा
(ii) पर्वतीय वर्षा
(iii) चक्रवातीय वर्षा
(छ) वायुदाब क्या है ?
उत्तर - पृथ्वी की सतह पर वायु के भार द्वारा लगाया गया दाब, वायुदाब कहलाता है। वायुमंडल में ऊपर की ओर जाने पर दाब तेजी से गिरने लगता है। समुद्र स्तर पर वायुदाब सर्वाधिक होता है और ऊँचाई पर जाने पर यह घटता जाता है।
2. सही उत्तर चिह्नित कीजिए –
(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हनिकारक किरणों से बचाती है ?
(i) कार्बन डाईऑकसाईड
(ii) नाईट्रोजन
(iii) ओजोन
उत्तर – (iii) ओजोन
(ख) वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण परत है
(i) क्षोभमंडल
(ii) बाह्य वायुमंडल
(iii) मध्यमंडल
उत्तर – (i) क्षोभमंडल
(ग) वायुमंडल की निन्म परतों में कौन सी बादल विहीन है?
(i) क्षोभमंडल
(ii) समतापमंडल
(iii) मध्यमंडल
उत्तर – (ii) समतापमंडल
(घ) वायुमंडल की परतों में जब हम ऊपर जातें हैं, तब वायुदाब
(i) बढ़ता है
(ii) घटता है
(iii) समान रहता है
उत्तर –(ii) घटता है
(च) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं
(i) बादल
(ii) वर्षा
(iii) हिम
उत्तर –(ii) वर्षा
3. निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए -
उत्तर -
(क) व्यापारिक पवनें - (v) स्थायी पवन
(ख) लू - (vi) स्थानीय पवन
(ग) मानसून - (ii) मौसमी पवन
(घ) पवन - (iii) पवन की क्षैतिज गति
4. कारण बताइए
(क) आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं।
उत्तर - जब जल पृथ्वी एवं विभिन्न जलाशयों से वाष्पित होता है तो यह जलवाष्प बन जाता है। वायु में किसी भी समय जलवाष्प की मात्रा को आर्द्रता कहते हैं। जब वायु में जलवाष्प की मात्रा अत्यधिक होती है तो उसे हम आर्द्र दिन कहते हैं। जैसे-जैसे वायु गर्म होती जाती है इसकी जलवाष्प धारण करने की क्षमता बढ़ती जाती है और इस प्रकार यह और अधिक आर्द्र हो जाती है। यही कारण है कि आर्द्र दिन में कपड़े सूखने में काफी समय लगता है एवं हमारे शरीर से पसीना आसानी से नहीं सूखता और हम असहज महसूस करते हैं।
(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर आपतन की मात्रा घटती जाती है ।
उत्तर - आपतन एक महत्वपूर्ण कारक जो तापमान के वितरण को प्रभावित करता है। सूर्य से आने वाली वह ऊर्जा जिसे पृथ्वी रोक लेती है, आप आपतन कहलाती है। आपतन (सूर्यातप) की मात्रा भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर घटती जाती है। इसीलिए तापमान भी उसी प्रकार घटता जाता है।
Read More :
No comments