इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2021, भूगोल का सम्पूर्ण हल सहित प्रश्नपत्र/Intermediate Annual Examination -2021, Geography With Total Solution Paper
खंड -अ/Section -A
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
1.निम्नलिखित में कौन मानव और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?
(A) मानव बिद्धिमत्ता
(B) प्रौद्योगिकी
(C) लोगों के अनुभव
(D) मानवीय भाईचारा
उत्तर - (B) प्रौद्योगिकी
2. नियतिवाद संकल्पना में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?
(A) प्राकृतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) प्राकृतिक घटना
3. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) कॉफी
(B) गेहूँ
(C) बुनाई
(D) जूट उद्योग
उत्तर - (B) गेहूँ
4. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक क्रियाकलाप है?
(A) खेती
(B) व्यापार
(C) बुनाई
(D) जूट उद्योग
उत्तर - (A) खेती
5. स्वेज नहर जोड़ती है -
(A) हिन्द महासागर को प्रशांत महासागर से
(B) प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से
(C) अटलांटिक महासागर को आर्कटिक महासागर से
(D) लाल सागर को भूमध्य सागर से
उत्तर - (D) लाल सागर को भूमध्य सागर से
6. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अंतर्राट्रीय हवाई अड्डा है -
(A) ओडिशा में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) महाराष्ट्र में
(D) गुजरात में
उत्तर - (B) पश्चिम बंगाल में
7. नदी के सहारे बसा गांव किस प्रतिरूप में आएगा
(A) आयताकार
(B) अरीय
(C) वृत्ताकार
(D) रेखीय
उत्तर - (D) रेखीय
8. संभववाद की अवधारणा में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?
(A) प्राकृतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) मानवीय घटक
9. विश्व के सघन जनसंख्या क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र सम्मिलित नहीं है?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) दक्षिण-पूर्व एशिया
(C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
(D) उत्तर-पूर्व उत्तरी अमेरिका
उत्तर - (C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
10. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं है?
(A) रहन-सहन की अच्छी की दशाएँ
(B) अनुकूल जलवायु
(C) रहन-सहन की निम्न दशाएँ
(D) शांति एवं स्थायित्व
उत्तर - (C) रहन-सहन की निम्न दशाएँ
11. विश्व के किस देश की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) इंडोनेशिया
उत्तर - (C) चीन
12. निम्नलिखित में कौन एकल कृषि नहीं है?
(A) मिश्रित कृषि
(B) डेरी कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) व्यापारिक अनाज कृषि
उत्तर - (A) मिश्रित कृषि
13. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) कॉफी
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) रबड़
उत्तर - (B) गेहूँ
14. विस्तृत व्यापारी का अनाज-उत्पादक कृषि नहीं की जाती है?
(A) प्रेयरी क्षेत्र में
(B) स्टैपीज क्षेत्र में
(C) पम्पास क्षेत्र में
(D) अमेजन बेसिन में
उत्तर - (D) अमेजन बेसिन में
15. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है?
(A) माही बेसिन
(B) कोसी बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) सोन बेसिन
उत्तर - (A) माही बेसिन
16. सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है
(A) गंगा डेल्टा
(B) कृष्णा डेल्टा
(C) गोदावरी डेल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) गंगा डेल्टा
17. बाबाबूदन पहाड़ी है
(A) कर्नाटक में
(B) गोवा में
(C) झारखंड में
(D) उड़ीसा में
उत्तर - (A) कर्नाटक में
18. निम्नलिखित राज्यों में कौन को गोंडवाना कोयला के लिए प्रसिद्ध है?
(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) तमिलनाडु
(D) झारखंड
उत्तर - (D) झारखंड
19. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक है
(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु
उत्तर - (A) स्थलाकृति
20. औद्योगिकरण से कौन-सा प्रदूषण होता है?
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) इनमें से सभी
उत्तर - (D) इनमें से सभी
21. हथकरघा उद्योग है
(A) आधारभूत उद्योग
(B) कुटीर उद्योग
(C) स्वच्छंद उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) कुटीर उद्योग
22. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र है
(A) कोलकाता-हावड़ा
(B) कोलकाता-मेदिनीपुर
(C) कोलकाता-रिषरा
(D) कोलकाता-कोन्नगर
उत्तर - (A) कोलकाता-हावड़ा
23. भारत में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था
(A) 1936 में
(B) 1911 में
(C) 1923 में
(D) 1927 में
उत्तर - (C) 1923 में
24. भारतीय रेल की शुरुआत हुई
(A) 1853 में
(B) 1753 में
(C) 1863 में
(D) 1760 में
उत्तर - (A) 1853 में
25. कोच्चि पतन अवस्थित है
(A) कर्नाटक में
(B) उडिशा में
(C) केरल में
(D) तमिलनाडु में
उत्तर - (C) केरल में
26. जल-जन्य रोग है
(A) श्वसन संक्रमण
(B) नेत्र श्लेष्मल शोथ
(C) अतिसार
(D) श्वासनली शोथ
उत्तर - (C) अतिसार
27. सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगालोपोलिस है
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर - (A) मुंबई
28. धारावी मलिन बस्ती स्थित है
(A) कोलकाता में
(B) मुंबई में
(C) दिल्ली में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) मुंबई में
29. निम्नलिखित में कौन दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है?
(A) आधारभूत उद्योग
(B) कुटीर उद्योग
(C) स्वच्छंद उद्योग
(D) छोटे पैमाने का उद्योग
उत्तर - (A) आधारभूत उद्योग
30. निम्नलिखित में कौन तृतीयक क्रियाकलाप है?
(A) खेती
(B) व्यापार
(C) बुनाई
(D) आखेट
उत्तर - (B) व्यापार
31. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है?
(A) मछली पकड़ना
(B) लौह प्रगलन
(C) वस्त्र निर्माण
(D) टोकरी बनाना
उत्तर - (A) मछली पकड़ना
32. ट्रांस महाद्वीपीय स्टुअर्ट महामार्ग जोड़ता है
(A) बैंकूवर को सेंट जॉन्स से
(B) चेंगडू को ल्हासा से
(C) एडमोंटन को एनकोरेज से
(D) डार्विन को मेलबोर्न से
उत्तर - (D) डार्विन को मेलबोर्न से
33. पनामा नहर जोड़ती है
(A) प्रशांत महासागर को हिन्द महासागर से
(B) कैरीबियन सागर को मैक्सिको की खाड़ी से
(C) प्रशांत महासागर को अतलांटिक महासागर से
(D) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
उत्तर - (C) प्रशांत महासागर को अतलांटिक महासागर से
34. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन है
(A) नौसेना पत्तन
(B) तेल पत्तन
(C) विस्तृत पत्तन
(D) औद्योगिक पत्तन
उत्तर - (C) विस्तृत पत्तन
35. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रभाव होता है?
(A) एशिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
उत्तर -(C) यूरोप
36. ओपेक(ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है?
(B) जकार्ता
(C) हनोई
(D) जेनेवा
उत्तर - (A) वियना
37. झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आएगा?
(A) आयताकार
(B) अरीय
(C) वृताकार
(D) तारा
उत्तर - (C) वृताकार
38. निम्नलिखित में कौन व्यवसायिक नगर है?
(A) जेरूसलम
(B) पिट्सबर्ग
(C) बीजिंग
(D) एमस्टर्डम
उत्तर - (D) एमस्टर्डम
39. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है
(A) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से
(B) उत्तरी अमेरिका को अफ्रीका से
(C) यूरोप को एशिया से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से
40. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था?
(A) मिल्पा
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) अंगूर की खेती
उत्तर - (B) रोपण कृषि
41. खट्टे फलों की कृषि संबंधित है
(A) मिश्रित कृषि से
(B) रोपण कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) सहकारी कृषि से
उत्तर - (C) भूमध्यसागरीय कृषि से
42. निम्नलिखित में से कौन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है?
(A) कैनबेरा
(B) अदीस अबाबा
(C) बीजिंग
(D) पर्थ
उत्तर - (A) कैनबेरा
43. नोआमुंडी लौह क्षेत्रीय स्थित है
(A) महाराष्ट्र में
(B) झारखंड में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) छत्तीसगढ़ में
उत्तर - (B) झारखंड में
44. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई थी
(A) 1950 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
उत्तर - (B) 1960 के दशक में
45. कोलकाता पत्तन स्थित है
(A) कर्नाटक में
(B) ओडिशा में
(C) केरल में
(D) पश्चिम बंगाल में
उत्तर - (D) पश्चिम बंगाल में
46. निम्नलिखित रोगों में से कौन वायु जन्य नहीं है?
(A) श्वसन संक्रमण
(B) नेत्र श्लेष्मल शोथ
(C) अतिसार
(D) श्वासनली शोथ
उत्तर - (C) अतिसार
47. ब्राजील के कॉफी क्षेत्र को कहा जाता है
(A) फेजेंडा
(B) एजेंडा
(C) मिल्पा
(D) लदान
उत्तर - (A) फेजेंडा
48. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क अवस्थित है
(A) सिक्किम में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
उत्तर -(B) कर्नाटक में
49. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है?
(A) रावी
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना
उत्तर - (D) यमुना
50. उच्च परिणाम और स्तर वाले अन्वेंषण से संबंधित क्रियाकलापों को कहा जाता है
(A) द्वितीयक क्रियाकलाप
(B) पंचम क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) चतुर्थ क्रियाकलाप
51. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है?
(A) नहर
(B) नलकूप
(C) तालाब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) नहर
52. निम्नलिखित खनिजों में किसको 'भूरा हीरा' कहा जाता है?
(A) लौह अयस्क
(B) अभ्रक
(C) मैंगनीज
(D) लिग्नाइट
उत्तर - (D) लिग्नाइट
53. निम्नलिखित राज्यों में किसमें कैगा नाभिकीय ऊर्जा केंद्र अवस्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
उत्तर - (C) कर्नाटक
54. बैलाडीला लौह अयस्क क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर - (D) छत्तीसगढ़
55. केन्दुझर मैंगनीज क्षेत्र स्थित है
(A) मध्यप्रदेश में
(B) झारखंड में
(C) ओडिशा में
(D) छत्तीसगढ़ में
उत्तर - (C) ओडिशा में
56. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का गैर परंपरागत स्रोत है?
(A) कोयला
(B) जल विद्युत
(C) सौर ऊर्जा
(D) खनिज तेल
उत्तर - (C) सौर ऊर्जा
57. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) केरल
(D) असम
उत्तर - (A) अरुणाचल प्रदेश
58. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या थी
(A) 10.41 करोड़
(B) 11.41 करोड़
(C) 961 करो
(D) 8.51 करोड़
उत्तर - (A) 10.41 करोड़
59. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
उत्तर - (A) उत्तर प्रदेश
60. हॉर्टिकल्चर संबंधित है
(A) फूल से
(B) अन्न से
(C) दाल से
(D) फल एवं सब्जी से
उत्तर - (A) फूल से तथा (D) फल एवं सब्जी से (दोनों विकल्प होगा)
61. शुष्क क्षेत्रों में मृदा अपरदन का मुख्य कारण है
(A) अवनालिका अपरदन
(B) सिल्ट-जमाव
(C) वायु अपरदन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) वायु अपरदन
62. दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है?
(A) नहर
(B) नलकूप
(C) तालाब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) तालाब
63. तारापुर नाभिकीय ऊर्जा केंद्र अवस्थित है
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) कर्नाटक में
(D) गुजरात में
उत्तर - (B) महाराष्ट्र में
64. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या घनत्व था
(A) 1126 व्यक्ति / वर्ग किमी
(B) 1006 व्यक्ति / वर्ग किमी
(C) 906 व्यक्ति / वर्ग किमी
(D) 1106 व्यक्ति / वर्ग किमी
उत्तर - (D) 1106 व्यक्ति / वर्ग किमी
65. भारत में पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी?
(A) 1881
(B) 1901
(C) 1781
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) 1881
66. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय आबादी है
(A) 31.165%
(B) 35.16%
(C) 36.16%
(D) 37.16%
उत्तर - (A) 31.165%
67. निम्नलिखित में से कौन भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है?
(A) विवाह
(B) व्यवसाय
(C) काम और रोजगार
(D) शिक्षा
उत्तर - (C) काम और रोजगार
68. निम्नलिखित राज्यों में किसका 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात निम्नतम है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर - (A) हरियाणा
69. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) केरल
उत्तर - (C) गोवा
70. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का प्रमुख कारण है
(A) अवनालिका अपरदन
(B) मृदा लवणता
(C) वायु अपरदन
(D) सिल्ट का जामाव
उत्तर - (B) मृदा लवणता
खंड -ब /Section - B
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
1. भारत के चार प्रमुख औद्योगिक प्रदेशों के नाम बताइए।
उत्तर - भारत के चार प्रमुख औद्योगिक प्रदेश हैं -
(i) गोवा - नागपुर क्षेत्र
(ii) मुंबई - पुणे क्षेत्र
(iii) तमिलनाडु - बेंगलुरु क्षेत्र
(iv) गुजरात प्रदेश
(v) हुगली औद्योगिक प्रदेश (कोई चार)
2. भारत में परिवहन के मुख्य साधन कौन है?
उत्तर - भारत में परिवहन के मुख्य साधन हैं -
(i) स्थल परिवहन
(ii) जल परिवहन
(iii) वायु परिवहन
3. जन्म दर और मृत्यु दर में अंतर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर - जन्म दर एवं मृत्यु दर में अंतर -
जन्म दर - किसी एक वर्ष के दौरान प्रति एक हजार स्त्रियों द्वारा जन्म दिए गए जीवित बच्चों की संख्या जन्म दर कहलाता है।
मृत्यु दर - किसी क्षेत्र विशेष में किसी वर्ष के दौरान प्रति एक हजार जनसंख्या के पीछे मृतकों की संख्या मृत्यु दर कहलाती है।
4. मानव भगोल को परिभाषित कीजिए।
उत्तर - मानव भगोल - मानव भूगोल मानव विकास के विभिन्न चरणों में उस पर पड़ने वाले भौगोलिक प्रभाव का आदर्श अध्ययन है। मानव भूगोल मानव और उसके भौतिक वातावरण के संबंधों का समग्र अध्ययन करता है।
5. डेन्यूब जलमार्ग के महत्व का उल्लेख करें।
उत्तर - 2850 किलोमीटर लंबी डेन्यूब नदी यूरोप की दूसरी सबसे लंबी नदी है। यह यूरोप के सात से अधिक देशों से होकर बहती है और काला सागर में गिरती है। यह सघन जलमार्ग यूरोप का अंत:स्थलीय जलमार्ग है। यह नदी ब्लैक फारेस्ट से होती हुई पूरब की तरह बहती है। इसमें बड़े जहाजों का परिवहन टॉरना सेविरिन तक होता है।
6. ओरिएंट एक्सप्रेस क्या है?
उत्तर - ओरियंट एक्सप्रेस - ओरियंट एक्सप्रेस का विस्तार पेरिस से इस्तांबुल तक स्ट्रेंसबर्ग, म्युनिक, वियना, बुडापेस्ट और बेलग्रेड होते हुए हैं। यह रेलमार्ग के पाँच से अधिक देशों से गुजरता है। इस रेलमार्ग पर पनीर, सूअर का माँस, जई, शराब, फल तथा मशीनों का अधिक व्यापार होता है।
7. मानव विकास के दो मूलभूत क्षेत्र कौन से हैं?
उत्तर - मानव विकास के दो मूलभूत क्षेत्र हैं -
(क) शिक्षा
(ख) दीर्घ और स्वास्थ्य जीवन
(ग) संसाधनों तक पहुँच (कोई दो)
8. आप्रवास और उत्प्रवास में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर - आप्रवास एवं उत्प्रवास में अंतर -
उत्प्रवास - व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह का स्थाई रूप से किसी स्थान से बाहर जाना उत्प्रवास कहलाता है।
आप्रवास - व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह का स्थाई रूप से किसी स्थान पर बाहर से आकर बस जाना अप्रवास कहलाता है।
9. महाराष्ट्र के चार प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग केंद्रों के नाम लिखिए।
उत्तर - (i) मुंबई
(ii) पुणे
(iii) कोल्हापुर
(iv) शोलापुर इत्यादि।
10. संचार से आप क्या समझते है?
उत्तर - संचार - एक स्थान से दूसरे स्थान एवं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच संदेशों के आदान-प्रदान की विधि को संचार कहा जाता है।
11. मुक्त व्यापार क्या है?
उत्तर - मुक्त व्यापार - व्यापार हेतु अर्थव्यवस्थाओं को खोलना तथा व्यापारिक बाधाएँ तथा बंधन से मुक्त करना मुक्त व्यापार अथवा व्यापार उदारीकरण के रूप में जाना जाता है। यह कार्य व्यापारिक अवरोधों जैसे सीमा शुल्क को घटाकर किया जाता है। घरेलू उत्पादों एवं सेवाओं से प्रतिस्पर्धा करने के लिए व्यापार उदारीकरण स्थानों से वस्तुओं और सेवाओं के लिए अनुमति प्रदान करता है।
12. भारत के घटते शिशु लिंगानुपात के दो कारणों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर - भारत में घटते शिशु लिंगानुपात के दो कारण निम्नलिखित है -
(क) सामाजिक दृष्टिकोण - जिसमें पुत्र को प्राथमिकता दी जाती है।
(ख) वैज्ञानिक विधियाँ - जिसमें शिशु जन्म से पहले ही उसके लिंग का पता लगा लिया जाता है। इससे भारत में कन्या भ्रूण हत्या को प्रोत्साहित मिला है।
13. अंकीय विभाजक क्या है?
उत्तर - अंकीय विभाजक - सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक परिस्थितियों में अंतर के कारण विकसित और विकासशील देशों में नागरिकों को सूचना और संचार सुविधाएँ उपलब्ध कराने में पर्याप्त अंतर पाया जाता है। इसे ही अंकीय विभाजक कहा जाता है। इस संबंध में अंत: एवं अंतरप्रादेशिक विभिन्नताएँ पाई जाती है।
14. पारमहाद्वीपीय रेलमार्ग क्या है?
उत्तर - पार-महाद्वीपीय रेलमार्ग - पार-महाद्वीपीय रेलमार्ग महाद्वीप के दो किनारों को जोड़ता है। इसका निर्माण आर्थिक और राजनीतिक कारणों से विभिन्न दिशाओं में लंबी यात्राओं की रेल सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। जैसे - पार-साइबेरियन रेलमार्ग, पार-कैनेडियन रेलमार्ग आदि।
15. लिंग-अनुपात कैसे मापा जाता है?
उत्तर - लिंग अनुपात मापने का तरीका - लिंग अनुपात किसी प्रदेश के पुरुष तथा महिला जनसंख्या के बीच के संबंधों को व्यक्त करता है। भारत में लिंग अनुपात कुल जनसंख्या में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या के रूप में मापा जाता है।
16. आकार के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत कीजिए।
उत्तर - आकार के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण -
(i) कुटीर उद्योग
(ii) लघु उद्योग
(iii) वृहद उद्योग
17. जल संभरण प्रबंधन क्या है?
उत्तर - जल संभरण प्रबंधन - सतही एवं भूमिगत जल संसाधनों का दक्ष प्रबंधन, जल संभरण प्रबंधन है। इसका मुख्य उद्देश्य वर्षा-पोषित क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों के सतत् पोषणीय विकास के द्वारा कृषि की उत्पादकता एवं उत्पादन को बढ़ाना है।
18 . भारत के चार लौह-अयस्क उत्पादक राज्यों के नाम लिखिए।
उत्तर - भारत के चार लौह-अयस्क उत्पादक राज्य हैं -
(क) गोवा
(ख) छत्तीसगढ़
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) कर्नाटक
(च) झारखंड
(ज) उड़ीसा (कोई चार)
19. निवल बोया गया क्षेत्र तथा सकल बोया गया क्षेत्र में अंतर स्पष्ट करें
उत्तर - निबल बोया गया क्षेत्र तथा सकल बोया गया क्षेत्र में अंतर -
निबल बोया गया क्षेत्र - भू-उपयोग के अंतर्गत वह भूमि जिस पर फसलें उगाई व काटी जाती है, निबल बोया गया क्षेत्र कहलाता है।
सकल बोया गया क्षेत्र - जोते गए क्षेत्र में बोया गया शुद्ध क्षेत्र तथा बोए क्षेत्र शुद्ध क्षेत्र का वह भाग जिसका उपयोग वर्ष में एक से अधिक बार किया गया दोनों शामिल है।
20. ध्वनि प्रदूषण के चार स्रोतों का उल्लेख करें।
उत्तर - ध्वनि प्रदूषण के चार स्रोत है -
(i) मशीनीकृत निर्माण
(ii) तीव्र चालित मोटरवाहन
(iii) वायुयान
(iv) विविध उद्योग
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
21. चलवासी पशुचारण और व्यापारिक पशुपालन में अंतर कीजिए।
उत्तर - चलवासी पशुचारण कृषि पशु आधारित जीवन-निर्वाह कृषि है। इसमें कृषकों का अस्थायी निवास होता है। पशु ही कृषकों की संपत्ति होते हैं। पशुओं के साथ वे एक स्थान से दूसरे स्थान चारागाह एवं पानी की उपलब्धता के लिए स्थानांतरित होते रहते है। पशु उत्पाद का उपयोग निजी कार्य के लिए किया जाता है। इस प्रकार की कृषि मसाई, बंटू, खिरगीज, लैप इत्यादि जनजातियों द्वारा किया जाता रहा है। परंतु अब इन सभी ने स्थायी जीवन अपना लिया है।
दूसरी ओर, वाणिज्यिक पशुपालन तुलनात्मक रूप से अधिक व्यवस्थित, स्थायी एवं पूँजी प्रधान कृषि है। यह कृषि पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित है। यह एक ऐसी कृषि प्रकार है जिसमें केवल एक ही प्रकार के पशु का पालन वैज्ञानिक ढंग से किया जाता है। इन पशुओं से प्राप्त उत्पाद दुग्ध एवं मांस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेज जाता है। विश्व स्तर पर अमेरिका, उरुग्वे, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड में इस प्रकार की कृषि की जाती है।
22. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में स्वेज नहर मार्ग के महत्व का वर्णन कीजिए।
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय नहर विश्व की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण जहाजी नहर है जो भूमध्यसागर को लाल सागर होते हुए अरब सागर से जोड़ने का काम करती है। 160 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण कार्य 1869 में पूरा हुआ। यहाँ से प्रतिदिन लगभग 100 जहाज गुजरते है। यहाँ से जहाजों को गुजरने से 10 से 12 घण्टे का समय लगता है। मिस्र सरकार के नियंत्रण वाले इस नहर के भूमध्यसागर तट पर पोर्ट सईद और लाल सागर तट पर स्वेज बंदरगाह की स्थिति है।
स्वेज नहर व्यापारिक दृष्टि से यूरोप के विकसित एवं एशिया के विकासशील देशों के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करती है। वास्तव में यह नहर विश्व के मध्य से होकर गुजरती है। परिणामस्वरूप इससे यूरोपीय देश, पूर्वी अफ्रीकी देश, दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश लाभान्वित है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का लगभग 20% भाग इस नहर मार्ग से संपादित होता है। यही नहीं, इस नहर के बन जाने से कई देशों के मध्य दूरी में काफी कमी आई है। इस नहर मार्ग से यूरोप को पेट्रोलियम, चाय, कपास, रबड़, टीन, खजूर, रेशम सागौन, मसाला, तंबाकू, ऊन, गेहूँ, मांस तथा फल और एशिया को वस्त्र, रसायन, मशीनरी, कागज, मोटरकार तथा उर्वरक की आपूर्ति होती है।
23. विकासशील देशों ने नगरीय बस्तियों की समस्याओं की विवेचना कीजिए।
उत्तर - नगरीकरण विकास का सूचक माना जाता है। परिणामस्वरूप विश्व के सभी देशों तथा विकसित एवं विकासशील देशों में नगरों का वितरण भिन्न रूपों में पाया जाता है। विकसित देशों में नगरीकरण सुविधाएँ बढ़ी है जबकि विकासशील देशों में समस्याएँ बढ़ी है। छोटे-छोटे कस्बों एवं क्षेत्रों से कार्यकारी जनसंख्या का पलायन हो रहा है। रोजगार के ज्यादा अवसर बड़े-बड़े शहरों तक सीमित है। वृहत आकार की जनसंख्या में अकुशल, अर्द्धकुशल एवं अनुत्पादकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अकुशल, अर्द्धकुशल श्रमिकों को छोटे स्तर पर काम मिलने से उनका जीवन स्तर निम्न स्तर का होता है। यहाँ कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक बुराइयाँ जन्म ले रही है। यहाँ का लिंगानुपात बिगड़ रहा है। अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। पर्यावरणीय समस्याएँ बढ़ती जा रही है तथा यातायात संबंधी समस्याएँ भी बढ़ती जा रही है।
24. भारत मे धान का उत्पाद एवं वितरण का विवरण दें।
उत्तर - चावल भारत का प्रमुख खाद्य फसल है। जो धान की भूसी को हटाकर प्राप्त किया जाता है। चावल उत्पादन में भारत का विश्व में चीन के बाद दूसरा स्थान है। इसकी खेती कुल बोए गए क्षेत्र के लगभग 25% भाग पर की जाती है। धान की खेती के लिए उपलब्ध आवश्यक भौगोलिक सुविधाओं को देखते हुए इसकी कृषि उत्तरी भारत के मैदानों, तटीय मैदानों, हिमालय की घाटी तथा प्रायद्वीपीय भारत में की जाती है।
उत्पादन की दृष्टि से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा राज्य मुख्य है। पश्चिम बंगाल में धान की तीन फसलें उगाई जाती है। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। पंजाब एवं हरियाणा चावल के परंपरागत उत्पादक राज्य नहीं है। हरित क्रांति के बाद 1970 से यहाँ के सिंचित क्षेत्रों से चावल की कृषि प्रारंभ की गई है। 1951 में चावल का उत्पादन देश में 211 टन था जो 1961 से 346, 1971 में 422, 1981 में 536, 1991 में 743 तथा 2001 में 850 लाख टन हो गया। 2008 में इसका उत्पादन 1000 टन तक पहुँच गया। यानी हरित क्रांति के बाद विशेषकर 1970 के बाद से देश में चावल का उत्पादन प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से सिंचाई सुविधाओं में विस्तार के कारण चावल का उत्पादन बढ़ा है।
25. ऊर्जा के अपारंपरिक स्रोतों की विवेचना कीजिए।
उत्तर - ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों की कमी तथा ऊर्जा के बढ़ते उपयोग एवं मांग को देखते हुए गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत या साधन अधिक महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। अपरंपरागत ऊर्जा के स्रोत में मुख्य है- सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, भूतापीय उर्जा और बायोगैस।
सौर ऊर्जा - एक उष्णकटिबंधीय होने के कारण भारत में सौर ऊर्जा के विकास की असीम संभावनाएँ है। कुछ अंशों में इसका उपयोग किया जाने लगा है। गुजरात में भुज के निकट इसका सबसे बड़ा उत्पादन संयंत्र लगाया गया है।
पवन ऊर्जा - भारत में पवन ऊर्जा के विकास की असीम संभावनाएँ हैं। देश के तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र तथा लक्षद्वीप में इसके विकास की पूरी संभावनाएँ मौजूद है। एशिया का सबसे बड़ा ऊर्जा संयंत्र गुजरात के लांबा में लगाया गया है। इसके अतिरिक्त तमिलनाडु के नागरकोइल से मदुरई तक इसके विकास की संभावनाएँ हैं।
ज्वारीय ऊर्जा - ज्वारीय ऊर्जा के अंतर्गत समुद्री तरंगों, लहरों के प्रयोग विद्युत उत्पादन के लिए किया जाता है। भारत में कच्छ की खाड़ी में विद्युत उत्पादन करने की दशाएँ मौजूद है जबकि भूतापीय उर्जा के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश और लद्धाख में संभावनाएँ मौजूद है। भारत जैसे ग्रामीण परिवेश वाले देश में बायोगैस के विकास की संभावनाएँ मौजूद हैं। भारत के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बायोगैस संयंत्र लगाए जा चुके हैं।
26. भारत का मानचित्र बनाइये और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए :
(A) उदयपुर
(B) शिमला
(C) भुवनेश्वर
(D) हैदराबाद
(E) नर्मदा नदी ।
No comments