NCERT CLASS 6 Geography Solutions (हिंदी माध्यम) अध्याय 2 ग्लोब अक्षांश एवं देशांतर

 NCERT CLASS -6 Geography Solutions

(हिंदी माध्यम)

अध्याय -2. ग्लोब : अक्षांश एवं देशांतर




1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए ।

(i) पृथ्वी का सही आकार क्या है ?
उत्तर - हमारी पृथ्वी गोलाकार नहीं है। यह उत्तर एवं दक्षिण ध्रुवों पर थोड़ी चपटी तथा मध्य में थोड़ उभरी हुई है।

(ii) ग्लोब क्या है ?
उत्तर - ग्लोब पृथ्वी का लघु रूप में एक वास्तविक प्रतिरूप है।

(iii) कर्क रेखा का अक्षांशीय मान क्या है ?
उत्तर - कर्क रेखा का अक्षांशीय मान 23°30' उत्तरी अक्षांश है ।

(iv) पृथ्वी के तीन ताप कटिबंध कौन-से है ?
उत्तर - पृथ्वी के तीन ताप कटिबंध है- 
◆उष्ण कटिबंध 
शीतोष्ण कटिबंध
◆ शीत कटिबंध

(v) अक्षांश एवं देशांतर रेखाएँ क्या है ?
उत्तर - अक्षांश - विषुवत वृत से ध्रुवों तक स्थित सभी समानांतर वृतों को अक्षांश रेखाएँ कहा जाता है। अक्षांशों को अंश में मापा जाता है। विषुवत वृत्त के उत्तर के सभी समानांतर रेखाओं को उत्तरी अक्षांश तथा विषुवत वृत्त के दक्षिण में स्थित सभी समानांतर रेखाओं को दक्षिणी अक्षांश कहा जाता है।

देशांतर -  वह रेखा जो ग्लोब पर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव के बीच खींची जाती हो उसे देशांतर रेखा कहा जाता है। ये अर्धवृत्त है तथा उनके बीच की दूरी ध्रुवों की तरफ बढ़ने पर घटती जाती है एवं ध्रुवों पर शून्य हो जाती है, जहाँ सभी देशांतरीय याम्योत्तर आपस में मिलती है।

(vi) ऊष्मा की सबसे अधिक मात्रा उष्ण कटिबंध क्यों प्राप्त करते हैं ?
उत्तर- कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच के सभी अक्षांशों पर सूर्य वर्ष में एक बार दोपहर में सिर के ठीक ऊपर होता है। इसीलिए इस क्षेत्र में सबसे अधिक ऊष्मा प्राप्त होती है तथा इसे उष्ण कटिबंध कहा जाता है।

(vii) जब भारत में शाम के 5:30 बजते हैं, तब लंदन में दोपहर के 12:00 क्यों बजते हैं ?
उत्तर - चूँकि, भारत ग्रीनविच के पूर्व 82°30' पूर्वी देशांतर पर स्थित है तथा जहाँ का समय ग्रीनविच समय से 5 घण्टा 30 मिनट(82°30'×4=330 मिनट) आगे है। इसलिए जब भारत में शाम के 5:30 बजते हैं, तब लंदन में दोपहर के 12:00 बजे हैं।

2. सही उत्तर चिन्हित (√) कीजिए ।

(i) प्रमुख याम्योत्तर का मान है -
क. 90°
ख. 0°
ग. 60°
उत्तर -  ख. 0°

(ii) शीत कटिबंध किसके नजदीक पाया जाता है ?
क. ध्रुवों
ख. विषुवत वृत्त
ग. कर्क रेखा
उत्तर - क. ध्रुवों

(iii) देशांतरों की कुल संख्या है -
क. 360
ख. 180
ग. 90
उत्तर - क. 360

(iv) दक्षिण ध्रुव वृत स्थित है -
क. उत्तरी गोलार्ध में
ख. दक्षिणी गोलार्ध में
ग. पूर्वी गोलार्ध में
उत्तर - ख. दक्षिणी गोलार्ध में

(v) ग्रिड किस का जाल है -
क. अक्षांशों (समानांतर) रेखाओं एवं देशांतरीय याम्योत्तरों का
ख. कर्क रेखा और मकर रेखा
ग. उत्तर ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव
उत्तर -क. अक्षांशों (समानांतर) रेखाओं एवं देशांतरीय याम्योत्तरों का

3. खाली स्थान भरें ।

(i) मकर रेखा पर 23°30' दक्षिण अक्षांश पर स्थित है ।

(ii) भारत का मानक याम्योत्तर 82°30' पूर्वी देशांतर है ।

(iii) 0° याम्योत्तर को प्रमुख याम्योत्तर/ ग्रीनविच के नाम से जाना जाता है।

(iv) देशान्तरों के बीच की दूरी ध्रुव की तरफ घटती जाती है ।

(v) उत्तर ध्रुव वृत्त उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है ।











No comments

Recent Post

11. नगरीय प्रभाव क्षेत्र

11. नगरीय प्रभाव क्षेत्र नगरीय प्रभाव क्षेत्र⇒            नगर प्रभाव क्षेत्र का सामान्य तात्पर्य उस भौगोलिक प्रदेश से है जो किसी नगर के सीमा...