NCERT CLASS 8 Geography Solutions (हिंदी माध्यम) अध्याय 2 भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
NCERT CLASS -8 Geography Solutions
(हिंदी माध्यम)
अध्याय -2. भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(i) मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक कौन - से हैं ?
उत्तर - जलवायु, तापमान और वर्षा मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी मुख्य जलवायु कारक है ।
(ii) भूमि निम्नीकरण के कोई दो कारण लिखिए ।
उत्तर - अतिपशुचारण तथा रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग भूमि निम्नीकरण के मुख्य दो कारण है ।
(iii) भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन क्यों माना जाता है ?
उत्तर - भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन माना जाता है क्योंकि भूमि का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है। जैसे कृषि, वानिकी, खनन, सड़कों, आवास और उद्योगों की स्थापना इत्यादि में ।
(iv) किन्ही दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हें सरकार ने पौधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरंभ किया है ।
उत्तर - सरकार ने पौधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव अभ्यारण और जैवमंडल निचय जैसे सोपान आरम्भ किया है ।
(v) जल संरक्षण के तीन तरीके बताइए ।
उत्तर - जल संरक्षण के तीन तरीके निम्नलिखित है -
● जल रिसाव को कम करने के लिए खेतों को सिंचित करने वाली नहरों को ठीक से पक्का करना चाहिए ।
● वाष्पीकरण की अधिक दर वाले शुष्क प्रदेशों में सिंचाई के ड्रीप अथवा टक्कन विधि बहुत उपयोगी होती है ।
● रिसाव और वाष्पीकरण से होने वाली जल क्षती को रोकने के लिए क्षेत्र की स्प्रिंगकलरों से सिंचाई करना अधिक प्रभावी विधि है ।
इसके अलावे वृक्षारोपण, वर्षा जल संग्रहण भी जल संग्रहण के तरीके है ।
2. सही उत्तर को चिन्हित कीजिए -
(i) निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मृदा निर्माण का नहीं है ?
(क) समय
(ख) मृदा का गठन
(ग) जैव पदार्थ
उत्तर – (ख) मृदा का गठन
(ii) निम्नलिखित में से कौन-सी विधि तीव्र ढालों पर मृदा अपरदन को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयुक्तहै?
(क) रक्षक मेखला
(ख) मलचिंग
(ग) वेदिका कृषि
उत्तर – (ग) वेदिका कृषि
(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं है?
(क) बल्ब को बंद कर देना चाहिए जब आवश्यकता न हो (ख) नल को उपयोग के बाद तुरंत बंद कर देना चाहिए ।
(ग) खरीददारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देनाचाहिए ।
उत्तर – (ख) नल को उपयोग के बाद तुरंत बंद कर देना चाहिए
3. निम्नलिखित का मिलान कीजिए -
उत्तर
(क) भूमि - (iii) भूमि का उत्पादनकारी उपयोग
(ख) उपयोग ह्यूमन - (iv) ऊपरी मृदा पर निक्षेपित जैव पदार्थ
(ग) चट्टान बांध - (i) मृदा अपरदन को रोकना
(घ) जैवमंडल - (ii) स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच जुड़ा एक संकरा क्षेत्र
4. निम्नलिखित कथनों में से सत्य अथवा असत्य बताइए। यदि सत्य है तो उसके कारण लिखिए -
(i) भारत का गंगा, ब्रह्मपुत्र का मैदान अत्यधिक आबाद प्रदेश है ।
उत्तर - सत्य
कारण
भारत का गंगा, ब्रह्मपुत्र का मैदान अत्यधिक आबाद प्रदेश है क्योंकि यह मैदान काफी अधिक समतल एवं उपजाऊ है जिसके कारण यहाँ सघन कृषि कार्य किया जाता है । यहाँ यातायात के साधन, उद्योग-धंधे, नगरों का काफी विकास हुआ है । यहाँ की जलवायु मानव बसाव के लिए भी काफी उपयुक्त है ।
(ii) भारत में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता कम हो रही है ।
उत्तर - सत्य
कारण
भारत में जनसंख्या वृद्धि के कारण जल का अति दोहन हो रहा है । इसके अलावे भारत में बढ़ती नगरीकरण, औद्योगिकरण, कृषि रसायनों का विसर्जन, पिड़कनाशी के प्रयोग से जल काफी प्रदूषित हो रहा है ।
(iii) तटीय क्षेत्रों में पवन गति रोकने के लिए वृक्ष कतार में लगाए जाते हैं, जिसे बीच की फसल उगाना कहते हैं ।
उत्तर - सत्य
कारण
तटीय क्षेत्रों में पवन गति रोकने के लिए वृक्ष कतार में लगाए जाते हैं ताकि इससे मृदा अपरदन की रोकथाम हो सके ।
(iv) मानवीय हस्तक्षेप और जलवायु परिवर्तन पारितंत्र को व्यवस्थित रख सकते हैं ?
उत्तर - असत्य
No comments