NCERT CLASS 10 Geography Solutions (हिंदी माध्यम) अध्याय 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
NCERT CLASS -10 Geography Solutions
(हिंदी माध्यम)
अध्याय -7. राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
1.निन्म में से कौन-से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े है ?
(क) मुम्बई तथा नागपूर (ख) मुम्बई और कोलकात्ता
(ग) सिलचर तथा मुम्बई
(घ) नागपूर तथा सिलीगुड़ी
उत्तर – (ग) सिलचर तथा मुम्बई
2.निन्मलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वहनांरण हानियों तथा देरी को घटाता है ?
(क) रेल परिवहन (ख) पाइपलाइन
(ग) सड़क परिवहन
(घ) जल परिवहन
उत्तर –(ख) पाइपलाइन
(क) मध्य प्रदेश
(ख) गुजरात
(ग) महाराष्ट्र
(घ) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (ग) महाराष्ट्र
4. इनमें से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंत: स्थलीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है ?
(क) चेन्नई (ख) तूतीकोरिन
(ग) पारादीप
(घ) विशाखापत्तनम
उत्तर – (घ) विशाखापत्तनम
5. निन्म में से कौन-सा परिवहन साधन भारत में प्रमुख साधन है ?
(क) पइपलाइन (ख) सड़क परिवहन
(ग) रेल परिवहन
(घ) वायु परिवन
उत्तर –(ग) रेल परिवहन
6. निम्न में से कौन-सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है -
(क) आन्तरिक व्यापार (ख) बाहरी व्यापार
(ग) अन्तराष्ट्रीय व्यापार
(घ) स्थानिक व्यापार
उत्तर – (ग) अन्तराष्ट्रीय व्यापार
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए।
(i) सड़क परिवहन के तीन गुण बताएँ ।
उत्तर - सड़क परिवहन के तीन गुण निम्नलिखित है-
● अपेक्षाकृत कम व्यक्तियों, कम दूरी व कम वस्तुओं के परिवहन में सड़क मितव्ययी है ।
● रेलवे लाइन की अपेक्षा सड़कों की निर्माण लागत बहुत कम है।
● सड़क परिवहन परिवहन, अन्य परिवहन साधनों के उपयोग में एक कड़ी के रूप में भी कार्य करता है, जैसे सड़कें, रेलवे स्टेशन, वायु व समुद्री पतनों को जोड़ती है।
(ii) रेल परिवहन कहाँ पर अत्यधिक सुविधाजनक परिवहन साधन है तथा क्यों ?
उत्तर - भारत में रेल परिवहन, वस्तुओं तथा यात्रियों के परिवहन का प्रमुख साधन है । रेल परिवहन अनेक कार्यों में सहायक है जैसे - व्यापार भ्रमण, तीर्थ यात्राएँ व लंबी दूरी तक समान का परिवहन आदी । भारत के उत्तरी मैदानों में रेल परिवहन अत्यधिक सुविधाजनक है क्योंकि उत्तरी मैदान अपनी विस्तृत समतल भूमि, सघन जनसंख्या घनत्व, संपन्न कृषि व प्रचुर संसाधनों के कारण रेल परिवहन के विकास व वृद्धि में सहायक रहा है । कुछ वर्ष पहले भारत के महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र में पश्चिमी तट के साथ कोंकण रेलवे के विकास ने यात्री व वस्तुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाया है।
(iii) सीमांत सड़कों का महत्व बताएँ ।
उत्तर - भारत सरकार प्राधिकरण के अधीन सीमा सड़क संगठन है जो देश के सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण व उनकी देख-रेख करता है । यह संगठन 1960 में बनाया गया जिसका कार्य उत्तर तथा उत्तरी-पूर्वी क्षेत्रों में सामरिक महत्व की सड़कों का विकास करना था । इन सड़कों के विकास से दुर्गम क्षेत्रों में अभिगम्यता बढ़ी है तथा ये इन क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी सहायक हुई है।
(iv) व्यापार से आप क्या समझते है ? स्थानीय व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अंतर स्पष्ट करें ।
उत्तर - राज्यों व देशों में व्यक्तियों के बीच वस्तुओं का आदान प्रदान व्यापार कहलाता है । बाजार एक ऐसी जगह है जहाँ इसका विनिमय होता है।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार - दो या अधिक देशों के मध्य होने वाले वस्तुओं के आदान-प्रदान अर्थात व्यापार को ही अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कहा जाता है । यह समुद्री, हवाई व स्थलीय मार्गो द्वारा हो सकता है।
स्थानीय व्यापार - देश के अंदर दो या अधिक लोगों के मध्य होने वाले वस्तुओं के आदान-प्रदान अर्थात व्यापार को ही स्थानीय व्यापार कहा जाता है । ये शहरों, कस्बों व गाँवों में होता है।
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 120 शब्दों में दीजिए।
(i) परिवहन तथा संचार के साधन किसी देश की जीवन रेखा तथा अर्थव्यवस्था क्यों कहे जाते हैं ?
उत्तर - परिवहन एवं संचार साधन तथा आर्थिक गतिविधियों के विकास के मध्य सकारात्मक संबंध है । परिवहन की महत्ता का वर्णन प्राचीन भारतीय धर्मग्रंथों में भी मिलता है । इनकी महत्ता आज भी विद्यमान है परंतु इसके रूप, गुण एवं गति में अवश्य ही परिवर्तन आया है ।
परिवहन एवं संचार के साधन प्रादेशिक विकास के साथ-साथ आम जनजीवन को भी प्रभावित करते हैं । पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक समाज में शांति का माहौल बनाए रखने में पुलिस तथा सैनिकों के आने जाने तथा बातचीत करने के लिए यह साधन जरूरी है । परंतु इनके विकास का स्तर संस्कृति के स्तर से निर्धारित होता है । भारत जैसे विशाल भौगोलिक आकार एवं विविध संस्कृतियों वाले देश में परिवहन एवं संचार के विभिन्न साधन एक-दसरे को जोड़ने का कार्य करते हैं। यही नहीं, संचार के साधन सामाजिक-सांस्कृतिक स्तर को ऊँचा उठाने में भी योगदान देते हैं । भारत का पाकिस्तान, नेपाल एवं बांग्लादेश के साथ परिवहन संपर्क दो देशों के बीच की सामाजिक-सांस्कृतिक विकास का सूचक है।
परिवहन एवं संचार साधनों के बिना किसी भी प्रकार की आर्थिक क्रिया लगभग असंभव है । ये साधन हमारे जैविक पक्ष को भी प्रभावित करते हैं । जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा जीवन इन्हीं साधनों पर आश्रित होता है । जीवन जीने के लिए अनाज एवं शाक-सब्जी तथा फलों की आपूर्ति में इन्हीं साधनों का सहारा लेना पड़ता है । अतः इस प्रकार कहा जा सकता है कि परिवहन तथा संचार के साधन किसी देश की जीवन रेखा तथा अर्थव्यवस्था कहे जाते हैं।
(ii) पिछले 15 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार की बदलती प्रवृत्ति पर एक लेख लिखें ।
उत्तर - सभी देश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर निर्भर है क्योंकि संसाधनों की उपलब्धता क्षेत्रीय है अर्थात इनका वितरण असमान है आयात तथा निर्यात व्यापार के घटक है । आयात व निर्यात का अंतर ही देश के व्यापार संतुलन को निर्धारित करता है । अगर निर्यात मूल्य आयात मूल्य से अधिक हो तो उसे अनुकूल व्यापार संतुलन कहते हैं । ठीक इसके विपरीत निर्यात की अपेक्षा अधिक आयात असंतुलित व्यापार कहलाता है।
भारत से निर्यात की जानेे वाली वस्तुओं मेंं इंजीनियरिंग सामान, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न और आभूषण, रसायन एवं संबंधित उत्पाद, वस्त्र, कृषि एवं संबद्ध उत्पाद, अयस्क एवं खनिज तथा अन्य सामान शामिल है। जबकि आयात की जाने वाली वस्तुओं में पेट्रोलियम एवं संबंधित उत्पाद, मशीनरी इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना और चांदी, उर्वरक, रसायन, अलौह धातुएँ एवं अन्य सामान शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पिछले 15 वर्षों में भारी बदलाव आया है । वस्तुओं के आदान-प्रदान की अपेक्षा सूचनाओं, ज्ञान तथा प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान बढ़ा है । भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक सॉफ्टवेयर महाशक्ति के रूप में उभरा है तथा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से अत्यधिक विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहा है।
प्रश्न पहेली
1. उत्तरी-दक्षिणी गलियारे(Corridor) का उत्तरी छोर ।
उत्तर - श्रीनगर
2. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 का नाम ।
उत्तर - शेरशाह सूरी मार्ग
3.दक्षिण रेलवे खंड का मुख्यालय ।
उत्तर - सिकंदराबाद
4. 1.676 मीटर चौड़ाई वाले रेलमार्ग का नाम ।
उत्तर - बड़ी लाइन
5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 का दक्षिणतम किनारा।
उत्तर - कन्याकुमारी
6. एक नदीय पत्तन ।
उत्तर - कोलकाता
7. उत्तरी भारत का व्यस्ततम रेलवे जंक्शन ।
उत्तर - मुगलसराय जंक्शन वर्तमान नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
Read More :
No comments