BSEB CLASS -10 Geography Solutions/भारत : संसाधन एवं उपयोग
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर :
प्रश्न 4. संसाधन निर्माण में तकनीक की क्या भूमिका है, स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर - संसाधन-निर्माण में तकनीक की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है, केवल संसाधनों की उपलब्धता से ही विकास संभव नहीं है बल्कि संस्थानों में वांछित परिवर्तन के साथ-साथ तकनीकी का उपयोग करना अति आवश्यक है। क्योंकि अनेक प्रकृति-प्रदत्त वस्तुएँ तब तक संसाधन का रूप नहीं लेती जबतक कि किसी विशेष तकनीक द्वारा उन्हें उपयोगी नहीं बनाया जाता। जैसे-नदियों के बहते जल से पनबिजली उत्पन्न करना, बहती हुई वायु से पवन ऊर्जा उत्पन्न करना, भूगर्भ में उपस्थित खनिज अयस्कों का शोधन कर उपयोगी बनाना, इन सभी में अलग-अलग तकनीकों की आवश्यकता होती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर :
अतः उपरोक्त समस्याओं से निजात पाने हेतु वर्तमान समय में सतत विकास की अवधारणा को विश्व स्तर पर पालन करने की आवश्यकता है ताकि विश्व शांति के साथ साथ जैव जगत को भी गुणवत्तापूर्ण जीवन लौट सके और वर्तमान विकास के साथ भविष्य भी सुरक्षित हो सके ।
व्यक्तिगत संसाधन : ऐसे संसाधन जिस पर किसी खास व्यक्ति का अधिकार हो उसे व्यक्तिगत संसाधन कहते है। जैसे - भूखंड,घर व अन्य जायदाद, बाग-बगीचा,तालाब, कुआँ इत्यादि जिस पर व्यक्ति निजी स्वामित्व रखता है ।
समुदायक संसाधन - ऐसे संसाधन जिस पर किसी खास समुदाय का आधिपत्य होता है, उसे सामुदायिक संसाधन कहते है । जैसे- गाँवों में श्मशान,मंदिर या मस्जिद परिसर, सामुदायिक भवन, तालाब आदि । शहरों में सार्वजनिक पार्क, पिकनिक स्थल, खेल मैदान, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, एवं गिरिजाघर ।
राष्ट्रीय संसाधन - ऐसे संसाधन जिस पर राष्ट्र या देश का अधिकार हो , उसे राष्ट्रीय संसाधन कहते है । जैसे - किसी राजनीतिक सीमा के अंतर्गत भूमि, खनिज पदार्थ, जल संसाधन, वन व वन्यजीव एवं समुद्री जीव (200 KM महासागरीय क्षेत्र तक) राष्ट्रीय संसाधन है ।
अंतरार्ष्ट्रीय संसाधन - ऐसे संसाधन जिस पर दो या दो से अधिक देशों का अधिकार हो,उसे अंतराष्ट्रीय संसाधन कहते है । जैसे - किसी देश की तट रेखा से 200 KM की दूरी तक का क्षेत्र(अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र) ।
Read More
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 1 (घ) खनिज संसाधन
BSEB CLASS - 10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 1 (ड़) शक्ति (ऊर्जा) संसाधन
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 2 कृषि
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 3 निर्माण उद्योग
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 4 परिवहन, संचार एवं व्यापार
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 5 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 5 बिहार : (क) खनिज एवं ऊर्जा संसाधन
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 5 बिहार : (ख) उद्योग एवं परिवहन
BSEB CLASS -10 Geography Solutions खण्ड (क) इकाई 5 बिहार : (ग) जनसंख्या एवं नगरीकरण
No comments